सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की यूनिट आईबीएल प्लांट परिसर में ग्रीन वैली मोंटेसरी स्कूल के छात्रों के लिए औद्योगिक शैक्षणिक सत्र का आयोजन किया गया।




सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के दूरदर्शी नेतृत्व में आज IEBL प्लांट में ग्रीन वैली मोंटेसरी स्कूल के छात्रों के लिए एक विशेष शैक्षणिक सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। यह आयोजन प्लांट निदेशक राजपाल चोकर, एवं प्लांट हेड ज्ञान प्रकाश पांडे की संयुक्त अध्यक्षता में हुआ। प्लांट एचआर हेड मनीष ,एवं स्नेहा ने इस प्रशिक्षण हेतु समस्त जिम्मेदारी उठाया।


ग्रीन वैली मोंटेसरी स्कूल जिसमें छात्रों को औद्योगिक प्रक्रियाओं, संचालन प्रणाली एवं सुरक्षा मानकों की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिला। इस पहल का उद्देश्य छात्रों में जिज्ञासा को प्रोत्साहित करना, व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाना और उन्हें भविष्य में उद्योग एवं निर्माण क्षेत्र में करियर की संभावनाओं के प्रति प्रेरित करना रहा। स्कूल प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य ने आईबीएल के सुरक्षा और उत्पादन की तारीफ किया इसके साथ ही चेयरमैन, एवं वाइस चेयरमैन के प्रति आभार जताया और कहा कि यह ग्रुप भारत के स्वर्णिम युग के निर्माण में अहम योगदान दे रहा है। इसके साथ ही उन्होंने प्लांट निदेशक एवं प्लांट हेड के नेतृत्व कौशल को भी प्रशंसा किया। 



छात्रों के साथ-साथ IEBL टीम के लिए भी यह अनुभव अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायी रहा।


ग्रुप के सीएचआरओ एवं कार्पोरेट अफेयर्स डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया।

Comments