श्रम प्रकोष्ठ कांग्रेस ने आज़ जो बीजेपी के मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री ने भारतीय सेना को प्रधानमंत्री के चरण बंधन करने के वक्तव्य की घोर निंदा कांग्रेस पार्टी की तरफ से करती







                             सुश्री गज़ाला सिद्दीकी 

प्रदेश महासचिव श्रम प्रकोष्ठ कांग्रेस ने आज़ जो बीजेपी के मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री ने भारतीय सेना को प्रधानमंत्री के चरण बंधन करने के वक्तव्य की घोर निंदा कांग्रेस पार्टी की तरफ से करती हैँ साथ ही मंत्री विजय शाह जी का बयान कर्नल सोफ़िया कुरैशी जी को आतंकवादी की बहन बोलने के कथन का घोर विरोध करती हैँ जबकि ये एक तरह से भारतीय सेना का अपमान और निंदनीय कथन इन दोनों उपमुख्यमंत्री और मंत्री जी को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और बीजेपी सत्ता धारी सरकार की छोटी मानसिकता को दर्शाता हैँ यह भारत के राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता हैँ


जिस तरह से पुलवामा कांड का कोई निष्कर्ष नही निकला उसी तरह से आज़ की घटना पहलगाम में निर्दोष टूरिस्ट की हत्या का भी यही हाल होगा किस तरह से आतंकवादी 150 किलोमीटर अंदर भारत की सीमा कश्मीर में घुस आये किन्तु उनको रोकने के लिये कोई सेना का जवान तैनात नही था यह सरासर बीजेपी सताधारी सरकार की नाकामी हैँ ना बेरोजोज़गारी महंगाई औरतों पर अत्याचार पर इनका कोई वक्तव्य नहीं है

Comments