युवा सशक्तिकरण संस्थान को मिला नया युवा अध्यक्ष, विधिक सलाहकार. डॉक्टर एवं प्रोफेसर्स कॉलोनी का हुआ शुभारंभ* *संस्था प्रबंधक, फ़रज़ाना ख़ान ने योगेश श्रीवास्तव को बनाया युवा अध्यक्ष


लखनऊ 5 जनवरी 2024 - संवाददाता विनोद सिंह    आज युवा सशक्तिकरण संस्थान का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें संस्था की प्रबंध निदेशक श्रीमती फरजाना खान ने योगेश श्रीवास्तव को युवा अध्यक्ष, अजीत भदोरिया को विधिक सलाहकार और रिजवाना खान को कार्यालय प्रभारी नियुक्त करते हुए नियुक्ति पत्र वितरित किया. इस दौरान सहयोगी संस्था एंजेल हाउसिंग ग्रुप ने लखनऊ की प्रथम डॉक्टर कॉलोनी एवं प्रोफेसर्स कॉलोनी लॉन्च की लॉन्चिंग की. इस आयोजन में युवा सशक्तिकरण संस्थान के नए पदाधिकारियों ने शपथ भी ली इस अवसर पर युवा सशक्तिकरण संस्थान की प्रबंध निदेशक फरजाना खान ने कहा की युवा सशक्तिकरण संस्थान युवाओं और महिलाओं के शैक्षिक, आर्थिक, स्वावलंबन एवं रोजगार परक सहायता एवं विकास हेतु विभिन्न परियोजनाओं को पर कार्य कर रहा है, जिसमें कौशल कुंज परियोजना प्रमुख रूप से है इसके माध्यम से युवाओं को रोजगार हेतु निशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है. आज संस्था में तीन नए पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं, संस्था को आगे बढ़ाने में सहायता प्राप्त की. 

फरजाना खान ने आगे कहा


कि आज हमारे सहयोगी संस्था एंजेल हाउसिंग ग्रुप द्वारा चिनहट में लखनऊ की प्रथम प्रोफेसर्स कॉलोनी एवं डॉक्टर्स कॉलोनी भी लॉन्च की गई, इस गेटेड सोसायटी में विभिन्न प्रोफेशनल व्यक्तियों की अलग से कॉलोनी बनाई गई है जिससे उन्हें सामाजिक सुरक्षा के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा, प्रोफेसर्स कॉलोनी जहां सिर्फ विश्वविद्यालय एवं कॉलेज के प्रोफेसर्स को ध्यान में रखकर बनाई गई है वही डॉक्टर्स कॉलोनी शहर के विभिन्न चिकित्सकों की सुविधा के लिए डेवलप की जा रही है. इनकी बुकिंग प्रारंभ हो गई है. युवा सशक्तिकरण संस्थान के नए पदाधिकारी *युवा अध्यक्ष-* श्री योगेश श्रीवास्तव, गोमती नगर, लखनऊ - *कार्यालय प्रभारी -* रिजवाना खान, इंदिरा नगर, लखनऊ

- *विधिक सलाहकार-* अजीत सिंह, गोमती नगर, लखनऊ इस मौके पर उपस्थित समस्त जन ने नवीन दायित्व धारी एवं पदाधिकारी को शुभकामनाएं बधाई दी, युवा शक्तिकरण संस्थान की प्रबंध निदेशक फरजाना खान ने सभी का अभिवादन करते हुए नवीन पदाधिकारी के उज्जवल भविष्य की बधाई दी. फरजाना खान प्रबंध निदेशक, युवा सशक्तिकरण संस्थान

Comments