बाल विद्या मंदिर सी० से० स्कूल, चारबाग द्वारा रेलवे स्टेडियम में आयोजित किए गए दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस के बाद प्रमाण पत्र वितरित किया
'खेलो भारत, जीतो भारत, जयतु भारत'
इन पंक्तियों को सत्य करते हुए आज खेल दिवस के दूसरे दिन दिनांक 06.12.2024 को भी बाल विद्या मंदिर सी० से० स्कूल, चारबाग द्वारा रेलवे स्टेडियम में आयोजित किए गए दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस पर काफी गहमा-गहमी रही। आज भी कल की तरह माहौल बहुत उत्साही और उमंग भरा था। निदेशक
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय स्पोर्ट्स अथॉरिटी की अधिशासी तथा अर्जुन पुरस्कार विजेता (से.नि.) श्रीमती रचना गोविल जी ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के पद को सुशोभित किया। दिव्यांगजन निदेशालय लखनऊ के संयुक्त निदेशक पद में पदास्थापित श्री जयनाथ यादव जी (आई.ए.एस.) ने। आज के इस कार्यक्रम में मोतीलाल मेमोरियल सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी एवं बाल विद्या मंदिर स्कूल के प्रबन्धक श्री राजेश सिंह जी, सोसायटी के संयुक्त मंत्री श्री प्रताप सिंह जंगलिया, प्रशासन परिषद के सदस्य श्री कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, इंजीनियर श्री ए० पी० सिंह मुख्य अभियंता (से.नि.), श्री अजय शंकर राय, श्री रत्नेश गुप्ता, डॉ. गणेश चंद्र मिश्रा, श्री अवधेश कोठारी, श्री श्रीधर पाण्डेय (सम्पत्ति अधिकारी), श्री बृजनाथ राय (उपसचिव), श्री एल०डी० शर्मा, जे०पी० नेगी व विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आर० के० पाण्डेय तथा अन्य सभी गणमान्य व्यक्ति, सम्मानित अभिभावकगण, अध्यापकगण, विद्यालय परिसर के सभी कर्मचारीगण गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आरम्भ में विशिष्ट अतिथि एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं श्रद्धेय सी० बी० गुप्ता जी के चित्रों पर पुष्पमाला एवं पुष्प अर्पित किया गया। रंग-बिरंगे गुब्बारों को हवा में उड़ाकर कार्यक्रम का आगाज किया गया। विद्यालय के छात्रों ने "स्वागतम सु स्वागतम" गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आर० के० पाण्डेय जी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया-"जो सभी का उत्साह वर्धन करने वाला रहा। नर्सरी के नन्हे मुन्नों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। सीनियर छात्रों द्वारा योगा ड्रिल का सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती रचना गोविल जी ने अपने भाषण में बचपन का स्मरण करते हुए कहा- "जब हम उम्र के इस दौर में होते है तो ये बीता हुआ समय हमारे जीवन का अनमोल पल होता है। ये एक स्वर्णिम अवसर है खेलों के द्वारा आप अपने हर स्वप्न को पूरा कर सकते हैं।"
उसके बाद नर्सरी तथा प्राइमरी के छात्रों द्वारा मंकी रेस, दुल्हा-दुल्हन दौड़, म्यूजिकल ड्रिल, बाधा दौड़, पिरामिड प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया गया। जूनियर विंग द्वारा म्यूजिकल ड्रिल का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इसके बाद सीनियर छात्रों और जूनियर छात्रों द्वारा 400 मीटर रिले रेस का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उत्साह को बढ़ाने वाले भांगड़ा नृत्य तथा रस्साकसी का दृश्य देखते ही बनता था। अंकों के आधार पर लक्ष्मीबाई सदन ने प्रथम और शंकराचार्य सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाणपत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक श्री राजेश सिंह जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा-'खेल हमें सदैव जीवंत रखने में सक्षम होते हैं और हम एक स्वस्थ मन और तन का विकास कर स्वयं को हर संभव सफल बनाने का कार्य करते हैं। खेल में सबकी भागीदारी होनी चाहिए। हर व्यक्ति को इस सुख की अनुभूति करना आवश्यक है क्योंकि यह आपको हरसंभव सफल बनाने में कारगर साबित होगी और मुझे पूरा यकीन है कि आप सब आने वाली परीक्षा में इसी तरह से उत्साहित हो कर नाम करेंगे।'
Comments
Post a Comment