बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी। रेजि/डे स्कूल (सी.बी.एस.ई. दिल्ली से सम्बद्ध) मोतीलाल नेहरू मार्ग, चारबाग, लखनऊ (उ.प्र.) वार्षिक खेल प्रतियोगिता हुआ संपन्न



"खेल से मिलती प्रसिद्धि       खेल से बढ़ती सकल समृद्धि"


इस बात को चरितार्थ करते हुए आज दिनांक 05.12.2024 को बाल विद्या मंदिर सी० से० स्कूल चारबाग में दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का आयोजन रेलवे स्टेडियम में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्रों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान के डीन श्री शिशिर सोमवंशी जी और कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुधीर हलवासिया जी ने की। इस कार्यक्रम में मोतीलाल मेमोरियल सोसाइटी के महामंत्री एवं बाल विद्या मंदिर स्कूल के प्रबन्धक श्री राजेश सिंह जी, सोसायटी के कोषाध्यक्ष डॉ० ओम प्रकाश अग्रवाल, सोसायटी के संयुक्त मंत्री श्री प्रताप सिंह जंगलिया, प्रशासन परिषद के सदस्य श्री अजय शंकर राय (पूर्व आई०पी०एस०), श्री रत्नेश गुप्ता, डॉ. गणेश चंद्र मिश्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. आर० के० पाण्डेय तथा अन्य सभी गणमान्य व्यक्ति, सम्मानित अभिभावकगण, विद्यालय के सभी कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।






कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र से सम्मानित करके किया गया। इसके बाद अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि तथा उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं श्रद्धेय सी० बी० गुप्ता जी के चित्रों पर पुष्पमाला एवं पुष्प अर्पित करके किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा आसमान में रंग-बिरंगे गुब्बारे को छोड़ा गया और खेल का प्रतिनिधित्व करती मशाल को प्रज्वलित किया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबका स्वागत किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेश सिंह जी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। जो सभी का उत्साहवर्धन करने वाला रहा। एन० सी० सी० कैडेट तथा प्रत्येक सदन के द्वारा मार्च पास्ट किया गया। जिसकी सलामी मुख्य अतिथि, अध्यक्ष महोदय, प्रबंधक महोदय एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा ली गई। उसके बाद नर्सरी के नन्हे-मुन्हें बच्चों द्वारा म्यूजिकल ड्रिल का कार्यक्रम किया गया और कक्षा एक की छात्राओं ने गेंद भरो खेल प्रस्तुत किया। इसी कार्यक्रम की कड़ी को आगे बढ़ते हुए हूला हूप रेस जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। उसके बाद सीनियर छात्राओं द्वारा 'वी आर दालंगडी दौड़, योगा ड्रिल, पासिंग द पार्सल, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, रिले रेस जैसे कार्यक्रम खेल दिवस के प्रथम दिवस के अवसर पर शोभा बढ़ाने वाले रहे।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शिशिर जी ने कहा 'इस देश के भविष्य का निर्माण खेल और शिक्षा के माध्यम से ही हो सकता है।'


कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री हलवासिया जी द्वारा भाषण देते हुए बताया गया 'आप सभी ने पूरे उत्साह से इस कार्यक्रम को प्रतिभागित किया है और मुझे पूरा यकीन है कि आने वाली परीक्षा में इसी तरह से उत्साहित हो कर नाम करेंगे।'


कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. आर० के० पाण्डेय जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि 'खेल शब्द ही ऐसा है जिसका नाम जेहन में आते ही उत्साह का संचार हो जाती है और कोई भी किसी भी उम्र का हो वो स्वयं को उत्साहित समझता है।

Comments