मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, अपर जनपद न्यायधीश, पुलिस अधीक्षक जनपद,सचिव मंडी समिति ने सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ड्यूल मोड एथेनाल प्लांट का किया शिलान्यास और पूर्व में निर्मित प्लांट का किया उद्घाटन।
सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में कंपनी परिसर में चौहत्तर केएलपीड़ी के ड्यूल मोड़ एथेनाल प्लांट स्थापित कराया जा रहा है, जिसका आज विधिवत डॉ अरुण कुमार सक्सेना पर्यावरण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने शिलान्यास किया और पूर्व में लगाए गए साठ केएलपीड़ी एथेनाल प्लांट का उद्घाटन भी किया। शिलान्यास और उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ अरुण कुमार सक्सेना रहे और विशिष्ट अतिथि, अपर न्यायाधीश जनपद श्री विकास शाही जी , पुलिस अधीक्षक बरेली आईपीएस मानुष पारीक जी, एवं मंडी परिषद सचिव संतोष जी रहे। कार्यकम की अध्यक्षता प्रबंध निदेशक ने किया और संचालन कार्पोरेट हेड एचआर, प्रशासन, विधि, सीएसआर एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने किया। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की प्रबंध निदेशक के नेतृत्व में कंपनी द्वारा तेजी से एक्सपेंशन कराया जा रहा है इसके साथ ही रोजगार भी स्थानीय लोगों को प्रदान किया जा रहा है। कंपनी द्वारा पूर्व में एक सौ चौहत्तर करोड़ से निर्मित ग्रेन प्लांट,और बॉटलिंग मशीनों का नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया गया। विशिष्ट अतिथि अपर जनपद न्यायधीश ने कहा की कम्पनी को रोजगार के साथ साथ श्रमिको के अधिकारों को भी पूर्ण कराया जा रहा है और किसी भी कारखाने की उन्नति उसके श्रमिकों पर निर्भर है इसके साथ ही उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया। मंडी परिषद सचिव ने कहा कि कंपनी अपने उत्पादों सदैव गुणवत्ता पूर्ण बनाए जिससे बरेली जनपद का नाम विदेशों तक फैले, पुलिस अधीक्षक शहर ने सभी के प्रति धन्यवाद दिया और कहा की इंडस्ट्री संचालन में ला एंड आर्डर से संबंधित कोई विधिसम्मत दिक्कत आ रही हो तो कभी भी सम्पर्क कर सकते है और सभी को सुरक्षित रह कर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।मुख्य अतिथि माननीय मंत्री जी ने कहा की कम्पनी द्वारा पूर्व में किसानों को मक्के की खेती हेतु प्रोत्साहित किया गया था और आज क्षेत्र में रोजगार हेतु निवेश किया जा रहा है यह सराहनीय है, और सभी से आह्वाहन किया की प्रत्येक खेत में मेड़ और मेड़ पर पेड़ जरूर लगाए ,इसके स्तंभ उन्होंने कंपनी के अध्यक्ष
प्रदीप अग्रवाल जी के प्रति आभार जताया और कहा कि निसंदेह वह एक बड़े मन के उद्योगपति ही जो हमारे जनपद में निवेश कर रहे है,इसके साथ ही प्रबंध निदेशक के प्रति भी आभार जताया। प्रबंध निदेशक, के नेतृत्व में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीस से अधिक अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इसके साथ ही प्लांट निदेशक अमित महर्षि ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और निदेशक हिमांशु अग्रवाल ने सभी को प्लांट गतिविधियों के बारे में जानकारी दिया। एबीपी शांतनु वसु ने एथेनाल क्रय,विक्रय और निर्माण प्रक्रिया के बारे में सभी अतिथियों से साझा किया। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों,के प्रति आभार जताया और सभी कर्मचारियों,श्रमिको के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments
Post a Comment