लखनऊ के मॉल ब्लाक के ग्रामसभा अटारी में खुला निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र



 महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में प्रधान संयोगिता की अभूतपूर्व पहल: सेवा भारती उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल


महिलाओं का आत्मनिर्भर होना राष्ट्र, समाज उन्नयन में अहम: संयोगिता सिंह


लखनऊ के मॉल ब्लाक के ग्रामसभा अटारी में खुला निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र



लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जिले की मॉल विकासखंड की ग्रामसभा अटारी महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए सतत् प्रयास कर रही है। इसी का परिणाम है कि सिलाई कढ़ाई और ब्यूटीशियन का त्रि मासिक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन हुआ हैं। यह कार्य ग्राम प्रधान और समाजसेवी संयोगिता सिंह की सोच और अथक प्रयास का नतीजा है। यह बाते सेवा भारती अवध प्रांत के उपाध्यक्ष एवं समाज सेवी राजेश अग्रवाल ने ग्रामसभा अटारी में आयोजित महिलाओं के निः शुल्क प्रशिक्षण के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही।

कार्यकम में ग्राम प्रधान संयोगिता सिंह ने सभी का स्वागत कर कहा अभी महिला उत्थान के लिए बहुत कुछ करना है। सभी के सहयोग से ही यह संभव होगा। समारोह को जन शिक्षण संस्थान के निदेशक अनिल श्रीवास्तव, पन्ना लाल समेत बहुत से प्रमुख लोग महिलाएं मौजूद थी।

Comments