मां फाउंडेशन और वोमानिया क्लब का संयुक्त विंटर वेडिंग शॉपिंग एडिशन संपन्न, लोगों ने खूब की खरीददारी
ऐसे कार्यकमों से दुकानदारों, आम लोगों का बहुत लाभ होगा: मुस्कान पांडे
नई दिल्ली। भारत का अग्रणी सामाजिक संगठन मां फाउंडेशन और वोमानिया क्लब ने एक साथ होकर महाराजा अग्रसेन भवन नियर ज्वाला हेरी मार्केट में विंटर एंड वेडिंग शॉपिंग एडिशन आयोजित किया। इसमें बहुत से दुकानदारों ने सहभाग किया। आस पास के लोगों ने खूब खरीददारी किया। मां फाउंडेशन की चेयरपर्सन मुस्कान पाण्डेय और वोमानिया क्लब की प्रमुख काजल भारद्वाज कहा कि यह शुरुवात है। आने वाले दिनों में लोगों के लिए और कार्यकम आयोजित किए जाएंगे। वेंडरों और खरीददारों ने कार्यक्रम को खूब सराहा।
Comments
Post a Comment