*गौरैया संस्कृति संस्थान ने आयोजित किया देवी गीतों का "नवधा भक्ति उत्सव"*

संवाददाता लखनऊ      संस्था की संस्थापिका एवम सचिव रंजना मिश्रा ने बताया कि ये आयोजन नवरात्र के तृतीय दिवस को वास्तु खण्ड स्थित उनके निवास स्थान पर आयोजित किया गया। इस आयोजन में महिलाओं ने भक्ति भाव से बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया, और सुंदर सुंदर देवी गीत, पचरा, आदि गा कर नवरात्र में माता रानी को रिझाने के प्रयास किया। संस्था की अध्यक्ष अनुमेहा गुप्ता ने बताया कि चूंकि रामनवमी भी निकट है, इसलिए चैती, राम जी की बधाई, सोहर भी गाए गए। संस्था के समस्त पदाधिकारी आभा शुक्ला, भावना शुक्ला, गगन शर्मा, केशव कुमार, प्रदीप पांडे जी उपस्थित रहे। रागिनी मिश्रा, नीलम तिवारी, सुरुचि उपाध्याय, अपर्णा सिंह, अमिता द्विवेदी, बबिता दीक्षित, शशि सिंह, मोनिका, अल्पना, सीमा अंजलि सिंह समेत लगभग 25 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। रंजना मिश्रा ने बताया कि आज से आर्यावर्त संगीत अकादमी की शुरुआत भी की जा रही है, जिसमे प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। इस अकादमी में मुख्यतया लोकगीत संगीत, ढोलक, गिटार सिखाया जाएगा, जो भी इच्छुक हैं वो संस्था में संपर्क कर सकते हैं।

Comments