महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल गोमती नगर में गूंजी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर केंद्रित लक्ष्मीबाई की शक्तिगाथा
भारत लोक शिक्षा परिषद (लखनऊ चैप्टर) द्वारा शनिवार दिनांक०३/०२/२०२४ को आयोजित दानदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि सदस्य महिला आयोग श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि श्री मदन लाल जिंदल है। समारोह में उस वक्त लोगों का ताता जमा हो उठा जब रानी लक्ष्मी बाई की शक्ति गाथा गूंजी । श्री हिमांशु वाजपेई और डॉक्टर प्रज्ञा शर्मा ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर केंद्रित किस्सागोई की प्रस्तुति दी।
किस्सागोई की शुरुआत करते ही श्री हिमांशु वाजपेई व डॉक्टर प्रज्ञा शर्मा ने रानी के बचपन का जिक्र किया
13 वर्ष की मनु बनी लक्ष्मीबाई की कहानी बयां हुई। एक बार घुड़सवारी में नाना साहब के घायल हो जाने पर 3 वर्ष की मनु ही उन्हें अपने घोड़े पर बैठकर कोठी तक लेकर आती है। मनु का विवाह झांसी के राजा गंगाधर राव से होता है और वही उनके लक्ष्मीबाई नाम मिलता है। महिमा कर्मियों की अपनी सहेली बनाकर के उन्होंने कुश्ती, मलखभ ,तलवारबाजी जैसे युद्ध कला में पारंगत ही किया। रानी ने अपनी झांसी अंग्रेजों को देने से इनकार कर दिया और घोषणा कर दिया कि मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी। 23 मार्च 1858 को अंग्रेज कमांडर जनरल हम्मरोज ने झांसी पर हमला कर देता है रानी को सुरक्षित किले से निकलने के लिए झलकारी बाई अपना बलिदान देती है रानी बहादुरी से लड़ते हुए घायल हो जाती है और उनकी मृत्यु हो जाती है उन्होंने साथियों से अनुरोध किया था कि उनका शरीर अंग्रेज स्पर्श न कर सके।
दानदाता सम्मान समारोह में भारत भूषण गुप्ता, गिरजा शंकर अग्रवाल, सुरेश कुमार अग्रवाल, जय अग्रवाल(ज्ञान दूध),सुमेर अग्रवाल आदेश अग्रवाल ,बृजेंद्र अग्रवाल जयराम जलान ,रवीश कुमार अग्रवाल बृजमोहन अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल , डॉक्टर भारतेंदु अग्रवाल ,अनूप अग्रवाल, राम शंकर वर्मा जी का प्रमुख रूप से सम्मान हुआ।
इस समारोह में डॉक्टर नीरज बोरा विधायक लखनऊ उत्तर, एकल अभियान के राष्ट्रीय मंत्री मानवेंद्र जी श्री नीरज रायजादा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जी. डी. गोयल ट्रस्टी ,श्री उमा शंकर हलवासिया, अध्यक्ष लखनऊ चैप्टर, आशीष अग्रवाल संयोजक, भूपेंद्र अग्रवाल सचिव लखनऊ चैप्टर,सुनील अग्रवाल,कविता अग्रवाल,रेनू अग्रवाल,नीलम रानी अग्रवाल ,बिंदु बोरा,अंजना अग्रवाल व अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
आशीष कुमार अग्रवाल
संयोजक
Comments
Post a Comment