गौरैया संस्कृति संस्थान द्वारा मकरन्दोत्सव शीर्षक के तहत बसंत व होली गीतों की कार्यशाला का शुभारंभ

संवाददाता लखनऊ     संस्था की अध्यक्ष अनुमेहा गुप्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार से संगीत नाटक अकादमी के अभ्यास कक्ष में आकाशवाणी की" ए" ग्रेड की कलाकार रंजना मिश्रा द्वारा बसंत गीत व होली गीत सिखाया जा रहा है, जिसमें उन्होंने सरस्वती वन्दना -सुरसति मइया से करीला पुकार...गीत सिखाकर शुरुआत की।उसके पश्चात बसंत गीग सिखाया।कार्यशाला में आभा शुक्ला स्वाति गुप्ता, रेशमा, नीलम, सुधा द्विवेदी, अर्चना गुप्ता, सुरुचि, अपर्णा, अंजलि, लता, नवनीता, शशि सिंह सहित कई महिलाओं ने ऑफलाइन व ऑनलाइन प्रतिभाग किया। साथ ही लगभग 25से30लोगो के सहमति मिल चुकी है। और जो लोग सीखना चाहते है वो संस्था से संपर्क कर सकते है ।कार्यशाला का समय दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक है। इस कार्यशाला की प्रस्तुतीकरण 8 फरवरी 2024 को होना सुनिश्चित है।

Comments