सवादाता लखनऊ आज दिनाक 13-12-23 कोMLC श्री राम सूरत राजभर के द्वारा विनोद सिंह को देवी पाटन मंडल का प्रतिनिधि न्यूक्त किया गया नियुक्ति प्रक्रिया विधान भवन परिसर में सम्पन्न हुआ इस मौके पर प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह नेएमएलसी राम सुरत राजभर को धन्यवाद दिया और बताया हम MLC श्री रामसूरत राजभर का आभार व्यक्त करते है और पूरी निष्ठा से दिए दायित्यो का निर्वहन करेंगे देवीपाटन के आम जनता को भी भरोसा दिलाया कि उनके मदद के लिए जितनी ज्यादा से ज्यादा खड़े हो सके और उनके सेवा के लिए हमेशा खड़े रहेंगे विनोद सिंह के साथ अर्पित मौर्य, तमन्ना,रव मौर्यविवेक सिंह आदि उपस्थित रहे अन्य कई लोगों को अन्य पदों पर पदोन्नति किया गया
Comments
Post a Comment