एस आर इण्टरनेशनल स्कूल में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के चेयरमैन पवन सिंह चौहान जी ने प्रभु यीशू की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर क्रिसमस महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होने बताया कि ईसा मसीह ने कहा था कि हर मानव के भीतर वही एक परमात्मा है। इसलिए हमें धर्म और जाति के नाम पर आपस में झगड़ा नही करना चाहिए। हम सब को मिलजुल कर प्रेम से रहना चाहिए और एक दूसरे में परमात्मा के दर्शन करने चाहिए। कार्यक्रम में बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांध दिया। प्रभू यीशू के जन्म से संबंधित कई नाटक बच्चों ने प्रस्तुत किए। वहीं सेंटा क्लाज ने बच्चों को उपहार बांटे। सेंटा क्लाज के रूप में सजे छोटे-छोटे बच्चों ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर स्कूल के वाइस चेयरमैन पियूष सिंह चौहान ने बच्चों को प्रभू यीशू के जन्म से जुड़े कई रोचक प्रसंगों को सुनाया। बच्चों ने भी प्रभू यीशू के जन्म से संबंधित मनमोहक नाटक प्रस्तुत किया। सेंटा क्लाज के स्वरूपों में सजे बच्चों ने क्लास रूम में साथियों को टॉफी व अन्य उपहार भेंट किये। विद्यालय प्रांगण में विशाल क्रिसमस ट्री सजाया गया। इस अवसर पर संस्थान की वाइस चेयरपर्सन सुष्मिता सिंह चौहान जी ने कहा कि प्रभू यीशू ने जीवन पर्यंत मानवता की शिक्षा दी। मानवता की रक्षा के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया। ऐसे प्रभू से हर किसी को शिक्षा लेनी चाहिए एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को क्रिसमस डे की शुभकामनाये दी ।
Comments
Post a Comment