प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जयंती को भोजपुरी दिवस के रूप में अखिल भारतीय भोजपुरी समाज ने मनाया

 




संवाददाता लखनऊ          अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय के नेतृत्व में देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद जी के‌ जयंती को भोजपुरी दिवस के रूप में 3 दिसंबर 2023 को लखनऊ के होटल सकुरा विकल्प खंड 3 , निकट कठौवता झील रेल विहार में भव्य आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम कवि सम्मेलन एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के जीवन पर आधारित विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
अखिल भारतीय भोजपुरी समाज‌ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ‌प्रभुनाथ राय, मनोज सिंह केडी अग्रवाल वेद प्रकाश राय अवधेश संजय यादव अभिषेक प्रताप शाही ने डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए कवि राधेश्याम रसिया ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर कविता सुनाकर सभी उपस्थित स्रोताओ को डॉ राजेंद्र प्रसाद जी को‌ जीवंन कर दिया। अवधेश ,संजय यादव ,एसपी चौहान ,रवि शंकर देहाती ने भोजपुरी लोकगीत के माध्यम से डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के सभी पदाधिकारी ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्राद्धासुमन अर्पित किए।डॉ राजेंद्र प्रसाद जी देश के राष्ट्रपति पद पर होते हुए भी अपनी भाषा संस्कृति लोक कला लोक साहित्य सभी रग रग मे‌ बसा हुआ था और राष्ट्रपति बनने के बाद भी भोजपुरी के विभिन्न कलाकारों को अपने राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित कर कार्यक्रम करवाते थे डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी समाज के पथ प्रदर्शन के रूप में थे। इतने विद्वान और योग्यता के साथ अपने संस्कृति अपनी भाषा और ग्रामीण क्षेत्र में राष्ट्रपति पद से हटाने के बाद अपना जीवन अंतिम क्षण तक साधारण जिंदगी जिए। यह सबके लिए एक अनुकरणीय है ।
अपने लोगों से अपनी मातृभाषा भोजपुरी में बात करते थे देश के सर्वोच्च पद पर होते हुए भी निर्विवाद रूप से राष्ट्रपति पद को सुशोभित किये । पद से‌ हटने के‌ बाद‌ आम आदमी जैसे अपना जीवन यापन किया यहां तक कि उनके पास कोई वहां गाड़ी आने-जाने की कोई सुविधा नहीं था उनको जब कहीं आना-जाना पड़ता था तो वह बैलगाड़ी में बैठकर शादी विवाह में बारात के लिए जाते थे ऐसे उनको अनुकरणीय महान पुरुष को आज‌ दिनांक 3 दिसंबर 2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा अपने श्रद्धा सुमन सभी लोग अर्पित किये। और अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के सभी लोग डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने समाज के सभी लोगों को संकल्प दिलाया कि आगे सभी लोग अपने राजेंद्र बाबू को आदर्श मानकर उनके जीवन शैली को अपने जीवन शैली में याथार्थ‌ करें।

Comments