*राजधानी की स्वयं सहायता समूह की चिकनकारी को मंच देगा श्वेत एक्सपीरियंस सेंटर*


 संवाददाता लखनऊ आलोक पांडेय की रिपोर्ट          भाजपा के अवध क्षेत्र की महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी रेखा अवस्थी ने किया शुभारंभ

*लखनऊ।* राजधानी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार की गयी चिकनकारी को श्वेत एक्सपीरियंस सेंटर मंच देगा । सेफ सोसाइटी और एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से तैयार इस सेंटर का शुभारंभ भाजपा अवध क्षेत्र की महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी रेखा अवस्थी ने शुक्रवार को जानकीपुरम में किया ।

सेफ सोसाइटी संस्था द्वारा संचालित महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित चिकनकारी उत्पादों के विक्रय के लिए इस केंद्र की शुरूआत की गयी है। उद्घाटन कार्यक्रम में लगभग 150 महिला आर्टिज़न ने भाग लिया और उन्होंने मुख्य अतिथि के सामने अपने अनुभव और केंद्र के प्रति अपने सपनों को सांझा किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम मैनेजर विभा मिश्रा ने किया । इस मौके पर एचसीएल फाउंडेशन की प्रतिनिधि शीतल और सेफ सोसाइटी के डायरेक्टर वैभव शर्मा भी मौजूद रहे ।
 
प्रोग्राम मैनेजर विभा मिश्रा ने बताया की यह केंद्र लगभग 700 महिला आर्टिज़न को रोजगार से जोड़ेगा और उनको आत्मनिर्भर बनाएगा । यह इन महिलाओ के लिए बहुत जरूरी कदम है। इसके जरिये इऩ उत्पादों को अन्तर्राष्ट्रीय मंच प्रदान किया जाएगा।

Comments