केतकी मेल शुभारंभ नए रंग नए रूप में इस बार होने जा रहा है जिसका भव्य उद्घाटन महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बृज बहादुर पाठक द्वारा किया गया
संवाददाता लखनऊ केतकी मेल शुभारंभ नए रंग नए रूप में इस बार होने जा रहा है जिसका भव्य उद्घाटन महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बृज बहादुर पाठक द्वारा किया गया जिसमे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी केतकी मेला को नए रंग रूप में सजाया जा रहा है यह मेला 15 दिसम्बर से 45 दिनों तक चलेगा ,इस मेले में काश्मीर की शॉल,खुर्जा की क्राकारी ,फिरोजाबाद की चुड़ी,सहारनपुर का फर्नीचर,भदोही की कालीन,लखनऊ की कालीन,बनारस की साड़ी,गोवा के डिजाइनर शूट,कानपुर का पर्स की बहुरंगी स्टॉल व आकर्षक झूले, बच्चो के खिलौने और स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध होंगे.
Comments
Post a Comment