सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ में अपनी संगठन की इकाई का विस्तार करते हुए शारदा नगर रायबरेली रोड इकाई का शपथ ग्रहण का आयोजन
संवाददाता लखनऊ सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ में अपनी संगठन की इकाई का विस्तार करते हुए शारदा नगर रायबरेली रोड इकाई का शपथ ग्रहण का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री आसिम मार्शल ने की और शारदा नगर इकाई को शपथ दिलाई जिसमें संगठन के संरक्षक मेजर आशीष चतुर्वेदी, प्रदेश विधिक सलाहकार एडवोकेट महम्मूद आलम नदीम, वरिष्ठ व्यापारी नेता सैयद फैजी, अध्यक्ष श्री आसिम मार्शल, महिला अध्यक्ष ज्योति सिंह अग्रवाल, प्रवक्ता इमरान खान भारतीय प्रदेश महामंत्री श्री मोहनीश त्रिवेदी जी के द्वारा शपथ लेने वाली टीम में आनंद रस्तोगी संस्थापक, नुरुल हुदा अध्यक्ष, राकेश पांडेय मुख्य संरक्षक, मुकेश यादव , अखिलेश पांडे, के के चौरसिया और जी पी कुशवाहा संरक्षक, अमरेंद्र कुमार वरिष्ठ महामंत्री, सतेंद्र भारद्वाज महामंत्री , राज बहादुर सिंह कोषाध्यक्ष, बंसी शुक्ला उपाध्यक्ष, प्रदीप मिश्रा उपाध्यक्ष, आशुतोष सिंह उपाध्यक्ष, दुर्गेश त्रिपाठी सचिव, जितेंद्र यादव सचिव, दीपक मिश्रा सचिव, आशा देवी महिला महामंत्री, रवि कुमार मीडिया प्रभारी, मुकेश चौरसिया प्रचार मंत्री, साबिर प्रचार मंत्री, उमा शंकर सैनी प्रवक्ता, गुलशन यादव , सुरेश शर्मा संगठन मंत्री व नीलम रावत बंगला बाजार अध्यक्ष की शपथ ली।
शपथ ग्रहण में व्यापारियों की आवाज सुनने कई गणमान्य लोग जिसमे संगठन के संरक्षक मेजर आशीष चतुर्वेदी, प्रदेश विधिक सलाहकार एडवोकेट महम्मूद आलम नदीम, अध्यक्ष श्री आसिम मार्शल, महिला अध्यक्ष ज्योति सिंह अग्रवाल, प्रवक्ता इमरान खान भारतीय, प्रदेश महामंत्री मोहनीश त्रिवेदी, उपाध्यक्ष फ़राज़ खान , उपाध्यक्ष अख्तर खान,उपाध्यक्ष रज्जन खान, तस्लीन कुरैशी अध्यक्ष गणेशगंज, एस के सिंह, यूसुफ अमीनाबाद प्रभारी, सूफियान अमीनाबाद, साजिद भाई ऐशबाग, मो. जुनैद नक्खास बाजार प्रभारी, आशीष राजाजीपुरम प्रभारी, गौरव अरोड़ा आशियाना, जमाल ए जे इंफ्रा , आसिफ मिर्जा समाजसेवी, इब्ने हसन, साथ और पदाधिकारी भी उसमे रहें।।
शपथ लिए हुए पदाधिकारी को बधाई देते हुए प्रदेश संरक्षक मेजर आशीष जी ने संगठन को और मजबूत होने पर जोर दिया और प्रदेश विधिक सलाहकार महमूद आलम नदीम ने व्यापारियों को केबीसीबी तरीके के मुकदमे हुआ विधि सलाह के लिए पुलिस तौर पर अपना सहयोग देने की पेशकश की अंत में प्रदेश अध्यक्ष श्री आसिफ मार्शल जी ने कहा कि यह संगठन व्यापारियों का चंदा की रसीदों की आड़ में शोषण न करके व्यापारियों को मजबूत करने का काम करेगा और व्यापारी हित की लड़ाई लड़ने के लिए उनको खुद तैयार करेगा और हर क्षेत्र में इसी तरह मजबूत इकाइयां बनाएगा।
Comments
Post a Comment