ज़िलाधिकारी लखनऊ के निर्देशानुसार , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत मिशन शक्ति 4.0 , 1 से 15 दिसम्बर विशेष अभियान
आज दिनांक 08/11/23 को ज़िलाधिकारी लखनऊ के निर्देशानुसार , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत मिशन शक्ति 4.0 , 1 से 15 दिसम्बर विशेष अभियान पखवाड़ा में ज़िला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में , राजकीय बालिका इंटर कॉलेज , विनय खण्ड , गोमती नगर की छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत गोमती नगर थाना ( महिला हेल्प डेस्क ) एवं जनेश्वर मिश्र पार्क भ्रमण कराया गया भ्रमण का उद्देश्य महिला हेल्प डेस्क की कार्य पद्धति को समझना तथा बालिकाओं में आत्मविश्वास विकसित करना है ।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ (बी0बी0बी0पी0) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की एक फ्लैगशिप योजना है। यह योजना मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा 22 जनवरी 2015 को प्रारम्भ की गयी, जिसका मुख्य उद्देश्य गिरते बाल लिंग अनुपात (ब्ैत्) में कमी को रोकना, कन्या भ्रूण हत्या को रोकना तथा बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना है। योजना के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जनपद स्तर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन किया जाना है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का संदेश प्रबलता से प्रसारित करने तथा समाज की बालिकाओं के प्रति मानसिकता में सकारात्मक परिवर्तन हेतु गतिविधियों का सघन संचालन अत्यन्त उपयोगी होता है।
इसके अतिरिक्त महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाएं यथा-निराश्रित महिला पेंषन, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य), मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरषिप आदि योजनाओं का आम-जनमानस के मध्य प्रचार-प्रसार करते हुए योजनाओं की आच्छादता, पात्रता हेतु अर्हताएं, मापदण्ड, आवेदन प्रक्रिया आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी, जिसमें मुख्यतः मुख्यमंत्री जी की षीर्ष प्राथमिकताओं में से एक मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की छः श्रेणियांे, योजना की पात्रता हेतु अर्हताएं, आवेदन हेतु आवष्यक अभिलेख तथा आवेदन की प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी।
Comments
Post a Comment