सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल की शारदा नगर लखनऊ की इकाई के शपथ ग्रहण के संबंध में रखी गई जिसमे 11 दिसंबर 2023 होने वाले शपथ ग्रहण को कैसे भव्य बनाए
संवाददाता लखनऊ एक प्रेस वार्ता सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल की शारदा नगर लखनऊ की इकाई के शपथ ग्रहण के संबंध में रखी गई जिसमे 11 दिसंबर 2023 होने वाले शपथ ग्रहण को कैसे भव्य बनाए और जो पधाधिकारी बनेगा उससे परिचय और छेत्र की मुख्य समस्याओं के बारे में अवगत होने के लिए रखी गई ।
प्रेस वार्ता में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आसिम मार्शल प्रदेश संरक्षक मेजर आशीष चतुर्वेदी जी प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योति सिंह अग्रवाल में मुख्य रूप से मौजूद रही ।
शारदा नगर इकाई में शपथ लेने वाली टीम में आनंद रस्तोगी संस्थापक, नुरुल हुदा अध्यक्ष, राकेश पांडेय मुख्य संरक्षक, मुकेश यादव , अखिलेश पांडे, के के चौरसिया और जी पी कुशवाहा संरक्षक, अमरेंद्र कुमार वरिष्ठ महामंत्री, सतेंद्र भारद्वाज महामंत्री , राज बहादुर सिंह कोषाध्यक्ष, बंसी शुक्ला उपाध्यक्ष, प्रदीप मिश्रा उपाध्यक्ष, आशुतोष सिंह उपाध्यक्ष, दुर्गेश त्रिपाठी सचिव, जितेंद्र यादव सचिव, दीपक मिश्रा सचिव, आशा देवी महिला महामंत्री, रवि कुमार मीडिया प्रभारी, मुकेश चौरसिया प्रचार मंत्री, साबिर प्रचार मंत्री, उमा शंकर सैनी प्रवक्ता, गुलशन यादव , सुरेश शर्मा संगठन मंत्री व नीलम रावत बंगला बाजार अध्यक्ष के रूप में 11 दिसंबर 2023 दिन में 1:30 बजे ए पी एस लॉन वा ए पी एस मार्केट के सामने रजनी रजनी खंड रोड शारदा नगर निकट सैनिक रेस्टोरेंट शपथ लेंगे ।
शपथ ग्रहण में व्यापारियों से संबंधित सभी विभागो के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है ।।आज की प्रेस वार्ता में ए जे इंफ्रा के स्वामी जमाल वा मेरठ के जिला अध्यक्ष इमरान तोमर भी मौजूद रहे ।।
ज्योति सिंह अग्रवाल प्रदेश मीडिया प्रभारी वा प्रदेश अध्यक्ष महिला
सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश ।
9161550181
Comments
Post a Comment