गौरैया संस्कृति संस्थान द्वारा सिखाये विवाह गीतों का प्रदर्शन 10 दिसम्बर23 को अवध महोत्सव, अवधशिल्पग्राम, शहीद पथ में शाम4 बजे

संवाददाता लखनऊ           गौरैया संस्कृति संस्थान द्वारा आयोजित विवाह गीतों की कार्यशाला, जो कि वरिष्ठ लोकगायिका श्रीमती रीना टण्डन जी की अध्यक्षता में विशालखण्ड 3/61में चलरही है, के सातवें दिन भी अनेक पारम्परिक एवं नए गीतों का अभ्यास कराया गया। इसमे देवी गीत,शगुन, हल्दी, तिलक, विवाह आदि अनेक गीत शामिल किए गए हैं।आने दो मुझको इस घर में, सबको मज़ा चखा दूंगी जैसे मज़ेदार नकटे भी सिखाये जा रहे है। कार्यशाला में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कक्षा में लगभग 30 महिलाएं प्रतिभाग कर रही है।संस्था की संस्थापक रंजना मिश्रा ने बताया कि यहाँ सिखाये गीतों का प्रदर्शन 10 दिसम्बर23 को अवध महोत्सव, अवधशिल्पग्राम, शहीद पथ में शाम4 बजे से होना सुनिश्चित है।
 आप सभी लखनऊ वासियों एवं प्रदेश वासियों से आग्रह है कि अवध शिल्प ग्राम मे लगे लखनऊ महोत्सव में आए और हमारा उत्साह वर्धन करें और लखनऊ महोत्सव का आनंद ले 

Comments