लखनऊ टाइगर ब्यूरो संवाददाता अग्रवाल समाज की और से हरियाली तीज उत्सव का भव्य आयोजन गुरुवार को सीएम एस. स्कूल विशालखंड, गोमतीनगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समाज के महामंत्री आशीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व महाराज जी की विपर माल्यअर्पण किया गया और उनकी आरती की गई। उसके पश्चात गणेशजी की कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल गोमती नगर की सावन पर आधारित लोक गीती जैसे कजरी, मेघा रे व अन्य गीत पर नृत्य प्रस्तु महाराजा अग्रसेन की छात्रों की खूबसूरत प्रस्तुति के बाद अनुराधा बंसल, अंजू गुप्त के द्वारा सुंदर कव्वाली प्रस्तुत की गई। सलोनी गर्ग, प्रियंका, अर्चिता, शालिनी, आयुषीनिधि अनुराधा अग्रवाल के द्वारा ले जा से जा, तेरे वास्ते फलक से व उड़ी उड़ी जाए जैसे गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथ रीता मित्तल श्री बृजमोहन अग्रवाल श्री अवधेश कुमार अग्रवाल समर राज गर्ग श्री अग्रवाल समाज, लखनऊ
मैया यशोदा, राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा, मैं वृंदावन जाउंगी द राधा तेरी चुनरी गीली पर नीलम, रानी अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, कविता अग्रवाल, अंजना अग्रवाल व अनुराधा बेसार के द्वारा राधा-कृष्ण प्रेम का सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। तीज उत्सव के कार्यक्रम का पूर्ण व बीना के द्वारा किया गया।अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रवीश अग्रवाल द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेटका उनका सम्मान
मंत्री के. एन. बंसल
राजीव अग्रवाल
पवन गोयल
भूपेन्द्र अग्रवाल
राजेश चंद अग्रवाल
किया गया। मीडिया प्रभारी व उपाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता द्वारा आए हुए अतिथियों को धन्यवाद प्रेरित किया गया। सुरेश कुमार अग्रवाल मुख्य संरक्षक, गोविंद प्रसाद लाट, राकेश गुप्ता संरक्षक रीता मितल, बृज मोहन अग्रवाल, महेश मितल, आदेश अग्रवाल, भूपेंद्र अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, के के अग्रवाल हि शंकर अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अनूप गोयल, मनोज अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। महामंत्री आशीष कुमार अग्रवाल ने सी.एस.एस के संस्थापक जगदीश गांधी को अपना एडीटोरियम लीज के कार्यक्रम के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया।
Comments
Post a Comment