माध्यमिक शिक्षक संघ ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दिया धरना

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर बृहस्पतिवार को शिक्षकों ने धरना देते हुए प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने बाजी करते हुए मांग किया की पुरानी पेंशन योजना बहाल किया जाय तथा शिक्षकों को चिकित्सीय सुविधा प्रदान किया जाय।
धरने को संगठन प्रदेशीय मंत्री / प्रवक्ता डा0 महेन्द्रनाथ राय ने सम्बोधित करते हुए कहा की यह आन्दोलन की कड़ी रुकने वाली नहीं है आगामी 10 अगस्त को दिल्ली में रामलीला ग्राउण्ड पर न मंत्री इक्कठा होकर संसद भवन का घेराव किया जायेगा। धरने को मण्डलीय मंत्री सुशील कुमार पाण्डेय, 18068306 प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निर्मल कुमार श्रीवास्तव, संगठन मंत्री निर्मेश कुमार पाण्डेय, अब्दुला बुखारी, डा० मनीष हिन्दवी, डा० अमित कुमार राय, अरून कुमार वर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया। धरने में जनपद के हर शाखा इकाईयों से शिक्षकों ने प्रतिभाग किया जिसमें मो० निहाल, 555592 अभिषेक सिंह चौहान, बृजेश शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, डा० अयोध्या प्रसाद, मीना वर्मा, रिंकी सिंह, सुधा गुप्ता, आर.पी. यादव, मो0 बदरुज्जमा सिद्धिकी, रवि प्रकाश राय, सुधीर कुमार राय, अखिलेश यादव, आलोक श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। अन्त में जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित 7 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

Comments